January 11, 2025 1:11 pm

January 11, 2025 1:11 pm

प्रधानमंत्री को इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड के जुड़े मूलभूत मुद्दे को लेकर भी फोकस करना चाहिए :- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार !
बैठक को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड यात्रा को राजनैतिक यात्रा बताते हुए कहा कि केवल चुनावी तैयारी इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड की बेटी अंकिता की हत्या से पूरी दुनिया हिल गई थी बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड यात्रा के दौरान अंकिता के अंकिता के मामले को लेकर भी दो शब्द कहते लेकिन उनकी पूरी यात्रा में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि देश के सामने तमाम चुनौतियां हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता केवल चुनावी प्रबंधन में ही लगे हुए हुए हैं। उन्होंने मोदी की उत्तराखंड यात्रा में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रबंधन बताया नरेश शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड के जुड़े मूलभूत मुद्दे को लेकर भी फोकस करना चाहिए प्रदेश सरकार को अंकिता जैसी वारदात की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाने की हिदायत भी देनी चाहिए बैठक में विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ,ख़ालिद हसन अंकुर बावड़ी रेणु चौहान दीप्ति चौहान अंकित चौहान शमशाद सुल्तान राव गंगा शर्मा रविंद्र सैनी सुभाष सैनी मोतिन अबासी अंजु सिघनिया पंकज कुमार संदीप कुमार कुंज शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us