December 24, 2024 10:10 pm

December 24, 2024 10:10 pm

चोरी की 5 मोटरसाईकिल के साथ रानीपुर पुलिस ने किए 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 21/10/22 को वादी रविंद्र शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि
मेरी मोटरसाइकिल सेक्टर 4 पीठ बाजार से चोरी हो गई है। जिस पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 510/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।बीते कुछदिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ के खुलासे हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डा. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी थानों को चोरी की घटनाओं के खुलासे करने हेतु कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है । आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय , क्षेत्राधिकारी सदर बहादुर सिंह चौहान महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई। इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर बसपा तिराहे शिवालिक नगर के पास से दो अभियुक्त गण को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे प्रभारी निरीक्षक रानीपुर महोदय द्वारा कड़ी पूछताछ की गई तो अभियुक्त गण गोविंद व अजय उपरोक्त द्वारा एक स्वर में बताया कि साहब हम दोनों एक ही गांव के निवासी हैं व नशे के भी आदी हैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी किया करते हैं। अगस्त माह में हमने सेक्टर 4 से एक मोटरसाइकिल उठाई थी। यह वही मोटरसाइकिल थी । जिसमे हम कल पकड़े गए थे । व उससे पहले भी हमने एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सेक्टर 4 पीठ बाजार से उठाई थी। व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काला रंग हमने बालावाली तिराहे के पास से 2 दिन पहले चोरी की है । व दो मोटरसाइकिल जिसमें 1 हीरो होंडा सफेद काला रंग व दूसरी मोटरसाइकिल पैशन प्लस काला लाल रंग को हमने ज्वालापुर पीठ 5,7 दिन पहले चोरी की थी। साहब हम दोनों यहां सिडकुल में अपने गांव के लड़के जो यहां नौकरी करते हैं के यहां आते रहते हैं। यहां से चुराई हुई मोटरसाइकिल को हम सलेमपुर चौकी भाईचारा होटल से आगे जंगल में पावर हाउस की ओर ले जाकर खड़ी कर देते थे। क्योंकि वहां पर लोगों का आना जाना बहुत कम रहता है। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद हम उन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को निकाल कर तोड़ मोड़ कर नष्ट कर देते हैं। ओर इन मोटरसाइकिल को सस्ते दामों मै बेच देते है । जिसके बाद दोनों गिरफ्तार शुदा अभियुक्त द्वारा बताया कि हमने चार मोटरसाइकिल सलेमपुर चौकी भाईचारा होटल से आगे नदी किनारे जंगल में छिपा रखी है । जिसे हम चलकर बरामद करा सकते है। अभियुक्त की निशानदेही पर चार
मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बरामद मोटरसाइकिल का विवरण
1.UK08AU0186मु0अ0स0390/22 धारा 379
2.UK08AG2083मु0अ0स0390/22कोतवाली रानीपुर 3.UK08AE1994धारा41/101/411
4.UP23J1585चेसिस धारा 41/101/411
5.मोटर साइकिल चेसिस न 06M09C00335धारा41/102/411

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. गोविंद पुत्र सुदेश निवासी ग्राम बड़ाकोड़ा थाना लक्सर जिला हरिद्वार
2. अजय पुत्र सुखपाल निवासी बड़ाकोड़ा थाना लक्सर हरिद्वार

पुलिस टीम

1- रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरोध व्यास कोतवाली रानीपुर
2- उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0 दीप गौड़
5-का0 विवेक गुसाईं
6. का0चंदर मोहन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश