December 23, 2024 6:21 pm

December 23, 2024 6:21 pm

विकास भवन रोशनाबाद में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु जनपद स्तरीय समिति की हुई बैठक।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 28 अक्टूबर,2022
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन रोशनाबाद में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिये भूमि चिह्नीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जिन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होना है, उनके लिये भूमि चिह्नित कर ली गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में गहन विचार-विमर्श के पश्चात 20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि हंस फाउण्डेशन ने भी आंगनबाड़ी भवन निर्माण में मदद करने हेतु इच्छा व्यक्त की है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में हंस फाउण्डेशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर, इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि कितने आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो स्कूलों में चल रहे हैं, के सम्बन्ध में भी एक विस्तृत रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, डीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, रामजी लाल, सीडीपीओ रूड़की संदीप कुमार अरोड़ा, सीडीपीओ बहादराबाद सुश्री वर्षा शर्मा, सीडीपीओ भगवानपुर  ज्ञानेन्द्रपाल सिंह, सुपरवाइजर सुश्री रजनी अधिकारी एवं सुश्री माहेश्वरी बिष्ट, आईसीडीपीओ सुश्री प्रीति भण्डारी, व0प्र0अ0 उपेन्द्र दत्त जुयाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *