सम्पादक :- दीपक मदान
श्रवण कुमार पुत्र बद्रीदास थाना तरैया जिला छपरा बिहार और रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा थाना तरउगंज किनौरा गौंडा उत्तर प्रदेश को किया गिरफ्तार। एसटीएफ देहरादून टीम में इंस्पेक्टर शरद गुसाईं, एसआई विकास रावत, एसीपी योगेंद्र रावत, कॉन्स्टेबल रवि पंत, जय सिंह, अनूप भाटी, महेंद्र नेगी, रविन्द्र राणा व एंटीनारकोटिक्स ड्रग्स टीम से एसआई विजिलेंस जगदीश रतूड़ी और ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती शामिल थे।