December 23, 2024 8:42 am

December 23, 2024 8:42 am

छात्र अशेष अरोड़ा ने जीता उपविजेता का खिताब।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार।
शतभुजा की ओर से रानीपुर मोड़ स्थित कप ऑफ जॉय मे हरिद्वार चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ललित जिंदल को प्रथम, छात्र अशेष अरोड़ा को द्वितीय और देवांशु को तृतीय स्थान मिला। टूनमिंट का स्पॉन्सरशिप कप ऑफ जॉय की ओर से किया गया। 9 दिन तक चले चैंपियनशिप में हरिद्वार, कनखल, बीएचईएल, शिवालिक नगर भूपतवाला, खड़खड़ी सहित कई क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप ऑफ जॉय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मुकुल बेंजवाल और शतभुजा के प्रबंध निदेशक सोम नारायण ने विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि और प्रमाण पत्र दिया।
वही बारहवीं के छात्र अशेष अरोड़ा के उपविजेता बनने से उनके परिवार, डीपीएस के शिक्षकों और प्रधानाचार्य में खुशी का माहौल है। अशेष अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई चिंतन अरोड़ा को दिया। उन्होंने कहा कि चिंतन अरोड़ा ने उन्हें शतरंज की बारीकियां सिखाई और उनके साथ कई सालो तक अभ्यास भी किया। अशेष अरोड़ा ने यह भी कहा कि उनके पिता संदीप अरोड़ा 2013 में देहरादून में हुए उत्तराखंड मूक बधिर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *