सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 31/10/2022 को थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार पुलिस द्वारा नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला महोदय एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला के कुशल निर्देशन में वर्तमान में प्रचलित अवैध नशीले पदार्थो/कच्ची शराब की रोकथाम के द्दष्टिगत थानाध्यक्ष बुग्गावाला महोदय के निर्देशन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर अवैध नशीले पदार्थो/कच्ची शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुये मुखवीर तंत्र को मजबूत कर दिनाँक 31/10/2022 की रात्रि को निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये अभि0 प्रदीप पुत्र गौतम उम्र 19 वर्ष नि0 वुधवाशहीद थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार को 06 ली0 अवैध कच्ची शराब मय मो0सा0 संख्या- uk07x 8919 बजाज पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना बुग्गावाला में मु0अ0सं0 112/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त- प्रदीप पुत्र गौतम उम्र 19 वर्ष नि0 वुधवाशहीद थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार ।
बरामदगी का विवरण
06 लीटर अवैध कच्ची शराब मय मो0सा0 संख्या- uk07x 8919 बजाज पल्सर
पुलिस टीम का विवरणः-
हे0का0 82 अरविन्द भट्ट
कानि0 1206 हरिओम