सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तथा प्रमुख समाजसेवी सचिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 नवंबर को रुड़की नेहरू स्टेडियम में विशाल कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान,मेयर गौरव गोयल,विधायक फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाति, ममता राकेश तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल आदि शामिल होंगे।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक करेंगे।कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात रुड़की नगर में लंबे अर्से बाद विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिससे आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश पूरे देश में जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी,शकील आज़मी,चरण सिंह बसर,पॉपुलर मेरठी, शबीना अदीब,अनिल अग्रवंशी,नईम अख्तर आदमी,असरार चंदेलवी,नदीम शाद,महेश्वर अफरीदी,मुमताज नसीम, अल्ताफ जिय,डॉ.अनवर हुसैन,अबरार काशिफ सहित नगर के अनेक कवि/शायर इसकी शान बढ़ाएंगे।