सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 12.11.22 बादी ललित पुत्र साहब सिंह निवासी गुरुकुल नारसन थाना मैंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा लिखित सूचना दी की दिनांक 11.11.22 को को गणेश राइस मिल के पास से उसकी बाइक यूके 17 एच 2190 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 643/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
मोटरसाइकिल की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को निर्देशित किया गया उ0नि0 रविंद्र सिंह द्वारा मोटरसाइकिल बरामद भी करने हेतु मुखबिर मामूर किए गए इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की जो मोटरसाइकिल राइस मिल के पास से चोरी हुई है एक व्यक्ति बेचने की फिराक में रेगुलेटर पुल के पास किसी का इंतजार कर रहा है इस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक को मय पुलिस टीम के तलाश हेतु प्राप्त सूचना पर भेजा गया जिस पर उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उस के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की गई
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रेम शंकर पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी जमालपुर कला थाना कंकाल हरिद्वार
बरामदगी
मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूके 17 एच 2190
पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह
2.का0890 हेमंत पुरोहित
3.का01148 खजान सिंह