सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 16.11.22 को निरीक्षक शरद चंद्र गोसाई STF/ANTF उत्तराखंड मय टीम के ग्राम सराय में मेडिकल स्टोर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र मे छापेमारी कर नशीले इंजेक्शन/नशीली दवाई बरामद की गई।
अभियुक्त
संजीत सिंह बरनाला पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम फेरुपुर राम खेड़ा थाना पथरी हरिद्वार
बरामदगी
1.23 इंजेक्शन ब्यूपीनोर्फोन
2.03 इंजेक्शन ट्रामाडोल
3.180 टैबलेट अल्प्राजोलम
4.25550 रुपए नगद एक आधार कार्ड मोबाइल
पुलिस टीम
1. निरीक्षक शरद चंद्र गुसाई
2. उप निरीक्षक विकास रावत
3. हेड कांस्टेबल प्रो0 योगेंद्र सिंह
4. कांस्टेबल दीपक नेगी
5. कांस्टेबल रवि पंत