December 23, 2024 6:51 pm

December 23, 2024 6:51 pm

पुलिस मुठभेड में घायल हुआ बदमाश निकला 50000 का इनामी।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज सुबह लगभग 8:30 बजे चेतक पुलिस कर्मियों द्वारा थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत पथरी पुल के नजदीक गश्त के दौरान दो संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों को टोकने पर उनके द्वारा हवाई फायर करते हुए नहर पटरी की तरफ भागने पर चेतक कर्मियों द्वारा वायरलेस पर दी गई सूचना से तत्काल बहादराबाद पुलिस, सीआईयू टीम समेत पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार की परेड में शामिल राजपत्रित अधिकारियों को भी एसएसपी द्वारा मौके पर भेजते हुए स्वयं भी मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध बदमाशों को घेरकर तलाश करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंका गया। जिस पर पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश देवराज के दाहिने पैर में गोली लगने पर अस्पताल (जीडी) हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। कुछ माह पूर्व गुलेल से सिपाही की आंख पर किया था वार।

दिनांक 25-05-2022 को रात्रि गश्त कर रहे कोतवाली रानीपुर के चेतककर्मी प्रीतपाल व विजयपाल द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने के दौरान उन बदमाशों द्वारा कॉन्स्टेबल प्रीतपाल की आंख को गुलेल से घायल कर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे। ऑपरेशन के बाद भी आंख ठीक न होने पर बाद में सिपाही को अपनी एक आंख गवानी पड़ी थी। उक्त प्रकरण में पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा स्वयं घटनास्थल जाकर तत्पश्चात जीडी अस्पताल पहुंकर यथास्थिति का जायजा लेते हुए विधिनुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश देवराज पुत्र मुरिया निवासी मौहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह,उ0प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *