सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत उनके मिशन को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू उर्फ संधीरा पुत्र बाबूराम निवासी गली न0 3 मोहल्ला कड़च ज्वालापुर को अवैध देशी शराब (52 पव्वे) के साथ व मोहल्ला कडच निवासी 02 महिला अभियुक्ताओं को अवैध शराब (62 पव्वे अंग्रेजी शराब, 55 पव्वे देशी शराब) के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।