सम्पादक :- दीपक मदान
भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे चरस, स्मैक, अवैध शराब( नशे के कारोबार) देह व्यापार, जुआ, सट्टा एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में मांस की बिक्री का होना अत्यंत ही निंदनीय एवं चिंता का विषय है! उन्होंने कहा कि हरिद्वार में संपूर्ण विश्व के तीर्थयात्री बड़ी श्रद्धा भक्ति से मां गंगा की पूजा अर्चना एवं स्नान हेतु आते है! हरिद्वार में प्रत्येक 12 वर्ष बाद विश्व प्रसिद्ध कुंभमेला एवं 6 वर्ष बाद अर्ध कुंभ मेला आयोजित होता है! उन्होंने कहा कि पौराणिक ग्रंथों मैं विशेष रुप से तीर्थ नगरी हरिद्वार का वर्णन एवं उल्लेख है !संपूर्ण विश्व में तीर्थ नगरी हरिद्वार का एक विशेष महत्व है परंतु इसके बावजूद भी दिन प्रतिदिन जिस तरह यह सामाजिक कोढ नासूर बनकर पौराणिक तीर्थ नगरी हरिद्वार की धार्मिक संस्कृति एवं पवित्रता को नष्ट कर रहा है इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार की धार्मिक संस्कृति, पवित्रता, एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए भारतीय हिंदू वाहिनी एवं सावक मंच जल्द ही एक बैठक का आयोजन कर बृहद स्तर पर आंदोलन चलाएंगे !