सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। जिस के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के नेतृत्व में दिनांक 19 को कार्यवाही करते हुए 10 कंट्री के पास अन्नपूर्णा मैगी ढाबा में अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 677/22 धारा 60/ 68 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
दिलीप कुमार पुत्र सीतलराय निवासी टोला सनीमा थाना बख्तियारपुर पटना बिहार हाल निवासी नयागांव ज्वालापुर हरिद्वार।