December 23, 2024 5:46 pm

December 23, 2024 5:46 pm

बाल विधायक बने अमन व अतुल।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।बाल विधायक बने अमन व अतुल का देहरादून में बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बाल विधानसभा कार्यक्रम से प्रतिभाग कर वापस लौटने पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझोली में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गौरव गोयल ने दोनों बाल विधायकों का भव्य रूप से स्वागत किया।दोनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को जीवन में अटल रहकर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।उन्होंने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि जीवन में संस्कार लाने एवं भविष्य को उन्नत बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है।बाल विधायक बनने पर उन्होंने दोनों को बधाई दी।विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल नेवी दोनों बाल विधायकों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए लगन व मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमलेश,ग्राम प्रधान राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकराम,इट्स ऑल पासबिल विद्यालय की कोऑर्डिनेटर अमरीन अंसारी,अरशद अली,अनिल त्यागी,राजकुमार,मोहम्मद मुंतजीर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *