December 23, 2024 6:16 pm

December 23, 2024 6:16 pm

उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हरिद्वार पुलिस के अभियान की सराहना की।

सम्पादक :- दीपक मदान

रूडकी।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेविका रश्मि चौधरी ने पुलिस कप्तान हरिद्वार अजय सिंह से मिल कर रूडकी क्षेत्र में नशाखोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे उनके अभियान की सराहना करते हुए अपनी संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया।रश्मि चौधरी ने जिला मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर उनको बधाई देते हुए कहा कि वो जिले की परिस्थितियों को भली-भांति जानते है,इसलिए जिले की कानून व्यवस्था बेहतर रहेगी और आम नागरिकों को अपनी बात रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नए कप्तान अजय सिंह पहले भी जिले में सेवा कर चुके हैं हर क्षेत्र में स्वयं हर विषय पर गहरी नजर रखते हुए समस्या का समाधान करते है।उन्होंने जिले में काफी समय से हो रही अपराधिक घटनाओं तथा नशाखोरी जैसे सामाजिक अपराध से निबटने के लिए उचित कदम उठाए जाने पर उनके प्रयासों के किस सराहना करते हुए उन्हें बुक्का भेंटकर उनका सम्मान किया तथा पुलिस टीम की भी प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *