सम्पादक :- दीपक मदान
जनता से अपील मुहिम का हिस्सा बनकर नशा मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए प्रसाशन का करे सहयोग। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी पर बैठक कर हरिद्वार एस एस पी को नशा मुक्ति मुहिम शुरुवात करने के लिए समस्त हरिद्वार वासियों की तरफ से बधाई देते हुए जनहित मुहिम में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलवाया । सेठी ने समस्त हरिद्वार के नागरिकों से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा जिस प्रकार हरिद्वार का युवा आज नशे की चपेट में आता जा रहा है ओर नशा अपने पैर पसार रहा है उसे रोकना सभी की जिम्मेदारी है जिसके लिए जनता काफी समय से नशे को मिटाने के लिए एक बड़े स्तर पर कार्यवाही देखना चाहती थी जिसकी पहल हरिद्वार एस एस पी ने एक मुहिम की रूप में कर दी जिसके लिए समस्त विभाग बधाई का पात्र है हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है जिसके लिए सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। संकल्प लेना चाहिए कि पतित पावन तीर्थनगरी की मर्यादा को तार तार होने से रोका जाए पैर पसारते नशे की रोकथाम को हर सम्भव सहयोग प्रसाशन को दिया जाए । प्रसाशन से भी सभी मांग करते है कि एक बड़े स्तर पर बाहरी लोगों के सत्यापन किये जायें जिससे इन कार्यो को कर रहे असमाजिक तत्वों पर भी लगाम लगाई जा सके । जिस प्रकार नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार सम्भलाते ही नशे को लेकर बड़ी मुहिम चौपाल लगाने की धरातल पर तैयारी की है उससे एक आस हरिद्वार में जगी है कि नशे को रोकने के लिए एक जंग शुरू हुई है जो निश्चित ही हरिद्वार को नशा मुक्त बनाएगी ।बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक भूदेव शर्मा, सुभाष ठक्कर, विनोद गिरी, राजेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, राजू कुमार, धर्मपाल प्रजापति, मनीष धीमान, शिप्पी भसीन, एस एन तिवारी , पंकज शर्मा, हरिओम शर्मा, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहे।