December 23, 2024 6:43 pm

December 23, 2024 6:43 pm

नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया की नई दिल्ली में आयोजित हुई प्रथम बैठक।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। भारतवर्ष के 23 राज्यों के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के सामूहिक संगठन के प्रतिनिधियों ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह की उपस्थिति में नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव के उपरांत प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग राजेंद्र भवन में आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने संगठन का विस्तार करते हुए उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सातवीं बार पुनः राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति सदस्य की विधिवत रूप से घोषणा की। इस अवसर पर उत्तराखंड लघु व्यापारी एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, नासवी कार्यकारिणी सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा नासवी के लंबे संघर्ष की बदौलत भारतवर्ष में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा नासवी की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में आगामी मानव अधिकार दिवस, महिला दिवस वर्ष 2023, 20 जनवरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस से 6 अप्रैल तक देश के सभी राज्यों में अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी सभाएं बैठक धरने प्रदर्शनों के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम 2014 सांसद जगदंबिका पाल पार्लिमेंट कमिटी रिपोर्ट 2022 के क्रियान्वयन को लेकर क्षेत्रीय संगठनों के माध्यम से सरकार को अपने प्रतिवेदन मांग पत्र प्रेषित कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराएंगे। नई दिल्ली में आयोजित की गई नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी से गोकुल प्रसाद, इरशाद अहमद, महाराष्ट्र मुंबई से दयाशंकर सिंह, जय दयाशंकर सिंह, चेन्नई से मंगेश्वर, राजस्थान से रेनू शर्मा, पंजाब से टाइगर सिंह, बिहार से राजेंद्र प्रसाद, राकेश त्रिपाठी, तेलंगाना से अनवर सिटी वी, कबीर पोचम्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *