December 24, 2024 12:16 am

December 24, 2024 12:16 am

जगह जगह टूटे भूमिगत विधुत लाइन के पोल दे रहें हादसों को न्यौता- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी में व्यपारियो के साथ बैठक कर जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग की है कि अभी पूर्व में हरिद्वार में हुए भूमिगत विधुत लाइन के पोल जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुके है।

कई जगह इनमें आग लगने की सूचना भी प्राप्त हुई है कई जगह इतनी हालत खराब है कि वो हवा में लटके हुए है जो हादसों को न्योता दे रहे है। सम्बंधित विभाग को कई बार अवगत करवाने एवं जानकारी होने के बावजूद इनकी मरम्मत नही की जा रही है जिससे भविष्य में इंसानों के साथ साथ आवारा पशुओं को भी इसका दंड भुगतना पड़ सकता है इसलिए अतिशीघ्र इनकी मरमत कर ठीक जाना चाहिए। लेकिन सम्बंधित विभाग की लापरवाही आमजनमानस पर भारी पड़ रही है । सेठी ने बताया कि जब ये पोल लगाए गए लाइने डाली गई तब भी विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया कि इनमें विभिन्न कमियां छोड़ी जा रही है

जो भविष्य में आमजनमानस के लिए घातक साबित होगी जिसका उदहारण अभी दो दिन पूर्व मध्य हरिद्वार में एक पोल में आग लग गई एवं पूर्व में भी घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन विभाग नही जागा। इसके लिए इन सभी ट्रांसफार्मर पोल के चारो तरफ जाल बनना चाहिए एवं इन्हें रखने का मजबूत थड़ा बनना चाहिए जिससे हादसों को रोका जा सके जिसके लिए हम सभी जिलाधिकारी से मांग करते है कि सम्बंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित करें। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक भूदेव शर्मा, सुभाष ठक्कर, एस एन तिवारी,विनोद गिरी, राजेश शर्मा,आशीष अग्रवाल,शिप्पी भसीन, मनीष धीमान, बंटी प्रकाश, राजू कुमार,गणेश शर्मा,दीपक मेहता,हरिओम शर्मा उपस्तिथ रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *