सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।सीनियर वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में सिल्वर पदक प्राप्त कर वापस लौटी स्नेहा तडियाल लोहान का नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल द्वारा सम्मान किया गया तथा चैंपियनशिप में पदक मिलने पर उत्तराखंड पुलिस के साथ ही अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि लग्न और मेहनत ही व्यक्ति को जीवन में ऊंचाइयों पर ले जाती है,जो इस युवा खिलाड़ी ने सिद्ध कर दिखाया है।सब इंस्पेक्टर के रूप में देहरादून में तैनात स्नेहा तडियाल लोहान ने बताया कि पुणे-महाराष्ट्र में हुई इस चैंपियनशिप में साठ देशों के लगभग छः सौ प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए।