सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक को 1/12 /2022 को साक्षी शर्मा पत्नी संदीप शर्मा निवासी मोहल्ला इमली थाना कनखल हरिद्वार द्वारा थाना कनखल पर अपने 4 वर्ष के पुत्र यश शर्मा के घर से कहीं चले जाने के संबंध में थाना कनखल पुलिस को सूचना दी गई। नाबालिग बच्चे के अचानक गुम हो जाने पर तत्काल पुलिस हरकत में आई तथा थाना क्षेत्र में बच्चे की तलाश हित अलग-अलग टीमें नियुक्त करते हुए तलाश की गई तो उक्त बालक राजपूत धर्मशाला के पास घूमते पाया गया ।जिस पर बालक के परिजनों को सूचित किया गया तथा थाने पर बुलाकर बच्चे को सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा अपने बच्चे को देखते हुए मां की आंखो में खुशी के आंसू छलक पड़े साथ ही परिजनों द्वारा पुलिस की तुरंत कार्रवाई करने पर सराहना की गईl