सम्पादक :- दीपक मदान
बच्चों एवं युवाओं के गलत संगत में पड़कर नशे की ओर आकर्षित होने से बचाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा एक्शन मोड में आकर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 03/12/2022 को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा गोपेश्वर क्षेत्रांतर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले घातक दुष्परिणामों से अवगत कराने के साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल प्रशासन ने चमोली पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए समय समय पर बच्चों को जागरूक करने हेतु इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करने का आग्रह किया गया।