December 23, 2024 2:43 pm

December 23, 2024 2:43 pm

चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में नागरिक मंच चमोली आया साथ में।

सम्पादक :- दीपक मदान

जैसा हम जानते हैं हमारी युवा पीढ़ी में अनेक प्रकार की विकृतियां देखने को मिल रही है जिस कारण अनेक अप्रिय घटना सुनने की मिल रही है जिसका नशा एक मुख्य कारण है। बच्चों एवं युवाओं के गलत संगत में पड़कर नशे की ओर आकर्षित होने से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। हमारा कल सुरक्षित हो इस हेतु नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के समूह नागरिक मंच चमोली गोपेश्वर चमोली पुलिस के साथ लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04/12/2022 नागरिक मंच चमोली द्वारा पुलिस विभाग,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,शैक्षणिक संस्थाओं व छात्रों के अभिभावकों के साथ 1008 गीतास्वामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सिमरनजीत कौर सचिव जिला सेवा प्राधिकरण चमोली मुख्य वक्ता के रुप में रही है। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह द्वारा नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस के लिए एक सूचना तंत्र के रुप में कार्य करें औऱ अपने आस पास होने वाली गतिविधियों से पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस हर नागरिक के सहयोग के लिए है, हम एक दूसरे का सहयोग कर अल्प समय में ही इस विकृति को समाप्त कर सकते हैं। पुलिस विभाग द्वारा प्रजन्टेशन के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं की भागेदारी अधिक संख्या में रही। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजा तिवाड़ी द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान,प्रधानाचार्य रा0इ0का0 गोपेश्वर धर्म सिंह , ऊषा रावत,नवल भट्ट,पीयूष बिश्नोई,सुनील पुण्डीर आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *