सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 30/11/2022 को वादिनी द्वारा अपनी पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र थाना गैरसैण में दिया गया। मामला महिला संम्बन्धी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना गैरसैण को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा युवती की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना गैरसैण में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई। युवती की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार पर कल दिनाँक 05.12.2022 को गुमशुदा युवती को कस्बा कर्णप्रयाग जिला चमोली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा चमोली पुलिस त्वरित कार्यवाही की काफी सराहना की गई व मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल (थाना गैरसैण)।
2. हे0कां0 अजीत (थाना गैरसैण)।