December 23, 2024 5:41 pm

December 23, 2024 5:41 pm

सेक्टर टू रानीपुर भेल हरिद्वार में मनाया भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस कार्यक्रम।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर टू रानीपुर भेल हरिद्वार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार, प्रशांत गौड़ ( विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और विशाल जी (विद्यार्थी प्रमुख गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ) ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मुख पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य जयपाल सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रवीण कुमार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशाल गौड़ ने अंबेडकर जी के निर्माण दिवस पर सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सभी भैया बहनों को प्रेरित किया और इस दिन को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में भी मनाने के लिए सभी को प्रेरित किया कार्यक्रम विशाल जी द्वारा यह कहा गया कि अंबेडकर जी भले ही आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनको अपने अंदर जीवित रखना अति आवश्यक है और उनके आदर्श विचारों पर चल कर ही देश उन्नति कर सकता है और संसार में विश्व गुरु के रूप में सामने आ सकता है कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने पुनः सभी भैया बहनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा और जीवन में किसी भी तरह का अंधविश्वास और भेद भाव ना करने के लिए प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *