December 24, 2024 1:59 am

December 24, 2024 1:59 am

हजरत शाह विलायत के 811 सालाना उर्स को धूमधाम से मनाया।

सम्पादक :- दीपक मदान

मंगलौर।प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग व राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हजरत शाह विलायत के 811-वें सालाना उर्स का आगाज मोहल्ला किला स्थित दरगाह में तिलावत ए कलाम पाक,खत्म शरीफ और लंगर के साथ हुआ,जिसमें नगर व दूर दराज से आये विभिन्न धर्मों के अकीदतमन्दों ने भाग लेकर देश में अमनो-शांति की दुआ की।दरगाह हज़रत शाह विलायत के सज्जादा नशीं शाह विकार चिश्ती ने उर्स की चादर पेश की।बरेली दरगाह नासिरी के नायब सज्जादा ख्वाजा शाजान नासिरी,ख्वाजा अफनान,ख्वाजा सलमान नासिरी ने दुआ कराई।सज्जादा नशीं शाह विकार चिश्ती ने बताया कि दस दिसम्बर को कुल शरीफ और लंगर वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।उन्होंने यह भी बताया कि बाद मगरिब,खत्म शरीफ और महफिल के नात का कार्यक्रम होगा।आज की चादर पोशी कार्यक्रम में शायर अफजल मंगलौरी,हाफिज मंसूर,अदील फारूकी,एडवोकेट सलीम अंसारी,राम कुमार,मास्टर सलीम,नईम अहमद,अशोक पाल सिंह, अमजद उस्मानी,सूफी मेहरबान,अजय राजवंशी,सैयद नफीसुल हसन,सैयद अकबर हुसैन,मांगा अब्बासी,आदिल काजमी,छम्मन अली,अनिल शर्मा,इमरान देशभक्त,सलमान फरीदी,विकास वशिष्ठ,दिनेश सिंघल,नईम सिद्दीकी एड.आदि ने भाग लिया।रात्रि में बिजनौर से आये कव्वाल सरफराज साबरी ने कलाम पेश किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *