सम्पादक :- दीपक मदान
कल दिनांक 08/12/22 को समय रात्रि 22:35 बजे डायल 112 से एक गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौकै पर पहुंचकर नहर के पानी में समाई स्विफ्ट डिजायर में फंसे 03 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल वापस घर तक छोड़ा। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पुलिस के मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बचाए गए व्यक्तियों का विवरण-
1- सिद्धार्थ पुत्र विजय शर्मा निवासी लहबोली
2- विशु पुत्र अभिषेक निवासी लहबोली
3- गोविंद पुत्र कल्याण निवासी सिक्किम