December 24, 2024 5:27 am

December 24, 2024 5:27 am

जीवन लीला समाप्त करने को तैयार था युवक, दरवाजा तोड़ पुलिस ने बचाई जान।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 8-12-2022 को धनपुरा में एक युवक द्वारा कमरा बन्द कर आत्महत्या करने की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक के फांसी लगाने के लिए कमरा अन्दर बन्द करने की वजह से पुलिस टीम को मजबूरन कमरे का दरवाजा तोड़ कर अन्दर घुसना पड़ा। पंखे पर लगे फंदे को अलग कर युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। पूछताछ/विधिक कार्यवाही के पश्चात युवक को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

युवक का विवरण-
शहजाद पुत्र नजाकत अली निवासी धनपुरा पथरी

पुलिस टीम
1-उपनिरी वीरेंद्र सिंह नेगी
2-कां 759 सुरेश रावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *