सम्पादक :- दीपक मदान
थाना- सिडकुल।
1- दिनांक 10.12.2022 को गोपनीय सूचना के आधार पर सिडकुल पुलिस द्वारा अभि इसरार पुत्र इकराम निवासी ग्राम बुढाहेडी पोस्ट मकरुबपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को 9.84 ग्राम अवैध स्मैक सहित दबोचा गया। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0- 639/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक 10.12.2022 को गोपनीय सूचना के आधार पर सिडकुल पुलिस द्वारा अभि0 अंकुश पुत्र लालू निवासी ग्राम टांडा भागमल भोगपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को 7.55 ग्राम अवैध स्मैक सहित दबोचा गया। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0- 640/2022 धारा 8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 बलवन्त पंवार
2-का0 660 दीपक दानू
3-का0 271 प्रदीप
4-कां0 1026 संदीप