सम्पादक :- दीपक मदान
भविष्य में पुनरावर्ती रोकने के लिए हरिद्वार में भिखारियों के भेष में रह रहे आसामाजिक तत्वों की आई डी चेक कर इन्हें सीमा से किया जाए बाहर।।सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ज्वालापुर से लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी पर समस्त हरिद्वार पुलिस टीम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समस्त हरिद्वार वासियों एवं व्यापारियो की तरफ से बधाई दी। सेठी ने कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार एस एस पी ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए समस्त पुलिस टीम को इस कार्य के लिए रात भर सर्च ऑपरेशन में लगाया वो प्रशंसनीय है जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है दिन रात चले ऑपरेशन में लगी समस्त टीम बधाई की पात्र है । साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावर्ती रोकने के लिए असमाजिक तत्वों पर शिकंजा लगाना जरूरी है जिसके लिए भिखारियों के रूप में घूम रहे असमाजिक तत्वों की आई डी चैक हो और ऐसे लोगो को सीमा से बाहर निकाला जाए। पुलिस टीम को बधाई देने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, उमेश चौधरी, गौरव गौतम, मनोज ठाकुर, महेश सिंह, राजेश भाटिया, गणेश शर्मा, विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, मनीष धीमान, रोहित भसीन, शुभाष ठक्कर, राजेश शर्मा रहे।