सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार जिले में 8 माह के बच्चे के चोरी होने की घटना को SSP हरिद्वार महोदय द्वारा स्वयं जाकर उसके लिए क्षेत्रीय टीम को और आपस पास की अन्य टीमो को यथाशीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित करने और कप्तान साहब द्वारा निर्देश मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल आर.के.सकलानी और उनकी पूरी टीम STF की टीम और अन्य सभी टीमो ने बच्चा चोरी की घटना का खुलासा
कर SSP अजय सिंह की उम्मीदों को पूरा करने पर आज अपने हरिद्वार जिले के मुखिया का शहर व्यापारमंडल ज्वालापुर की टीम द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और शुभकामनाएं दी और कहा आप जैसे अधिकारियों के कारण ही हमारा शहर सुरक्षित है।