सम्पादक :- दीपक मदान
एसएसपी के आदेश पर आज दिनांक 15.12.22 को कोतवाली मंगलौर में क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त दुराचारी(H.S) की परेड कराई गई। सभी दुराचारी व्यक्तियों की निगरानी अंकित कर सभी को आवश्यक हिदायत दी गई। फरार चल रहे दुराचारियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।