सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।भाजपा की नवगठित जिला कार्यकारिणी में नगर के बीएल अग्रवाल,सौरभ गुप्ता,सावित्री महिला तथा नितिन गोयल को पदाधिकारी बनाए जाने पर दीपक मित्तल द्वारा अपने आवास पर उनका स्वागत किया गया।मेयर गौरव गोयल ने भी इस स्वागत कार्यक्रम में पहुंच इन सभी पदाधिकारियों को वैश्य समाज की ओर से बधाई दी।उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी में वैश्य समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व होने से इस समाज का मान बढ़ा है।दीपक मित्तल,मुकेश गोयल तथा कवीश मित्तल ने कहा कि जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाए जाने से जनपद में भाजपा को मजबूती मिलेगी।