सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न शौचालयों का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालयों की सफाई व्यवस्था,पानी की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।मेयर गौरव गोयल ने सफाई इत्यादि को लेकर सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मियों की प्रशंसा की तथा कहा कि सभी शौचालयों की बेहतर सफाई के साथ सही ढंग से रखरखाव हो,ताकि नगर वासियों को इन शौचालयों के उपयोग करते समय किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़े।उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी शौचालयों की देखभाल के साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मनसा नेगी,पार्षद सचिन चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।