सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। गुजरात चुनाव में 5 सीटें जीतने के साथ ही राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी अब अपनी इस उपलब्धि को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों में घर-घर तक जाएगी। लोगों को आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली और दिल्ली तथा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों की उपलब्धियों के बारे में समझाया जाएगा। साथ ही पार्टी से लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से अनुमति मिलने के साथ ही पार्टी के उत्तराखंड के नेता तैयारियों में जुट गए हैं । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ जनता के बीच तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में पार्टी में न केवल 5 सीटें जीती बल्कि मत प्रतिशत के हिसाब से भी गुजरात में अच्छी पैठ बनाई और वहां मिले वोटों के आधार पर ही पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा भी मिल गया है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी को बहुत कम समय में राष्ट्रीय फलक पर मान्यता मिली है उन्होंने बताया कि आप पार्टी उत्तराखंड के सभी जिलों में घर घर जाकर अपनी उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेगी । उन्होंने कहा कि लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताने के साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए काफी संभावनाएं हैं तथा पार्टी आने वाले समय में बड़ा राजनीतिक दल बनेगी।