सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए दो वेंडिंग जोन प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल मार्ग, दूसरा रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन के सौंदर्य करण, सोलर एलईडी लाइट, हाई मार्क्स सीसीटीवी कैमरे, डायल पक्की रंगोली इत्यादि व्यवस्था राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में प्राधिकरण के एक्शन माधवानंद जोशी से मुलाकात कर अपना 01 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में दोहराया दो वेंडिंग जोन नगर निगम प्रशासन द्वारा लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स को अनुबंद कर नियम अनुसार कारोबार संचालन के लिए दिए जा चुके हैं लेकिन दोनों वेंडिंग जोन का सौंदर्यकरण रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण को करना है जोकि अब तक नहीं किया गया है। मांग पत्र में दोहराया जिस प्रकार से प्राधिकरण द्वारा चौक चौराहे सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्य करण किया जा रहा है उसी योजना में सम्मलित कर वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं के साथ हाईटेक स्मार्ट बनाए जाएं। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड शासन के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के प्राथमिक सदस्य रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण भी है जिसकी नैतिक जिम्मेदारी वेंडिंग जोन विकसित व सौंदर्यकरण कर आधिकारिक रूप से निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि फेरी समिति के निर्णय के अनुसार विकसित किए दोनों वेंडिंग जोन प्राथमिकता के आधार पर नगरीय सौंदर्यकरण में सम्मलित किया जाना नियम अनुसार है। लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित करते हुए प्राधिकरण के एक्शन माधवानंद जोशी ने संबंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। लघु व्यापार एसो. के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, पिंक बंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम माखन, दिलीप गुप्ता, प्रभात चौधरी, चंदन सिंह दास, मोहनलाल, प्रभात चौधरी, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, नम्रता सरकार, कामिनी मिश्रा, संगीता चौहान, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।