सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर 2 ,भेल, रानीपुर, हरिद्वार में ओएनजीसी केसीएसआर के अंतर्गत एवं बाल आरोग्य स्वयंसेवी संस्था दिल्ली के माध्यम से द्वि दिवसीय शिविर (21-12-2022 से 22-12-2022 तक )का आयोजन किया गया।
इसमें पहले दिन सभी छात्रों का हेल्थ चेक अप किया गया और अगले दिन सभी छात्राओं का हेल्थ चैकअप किया जाएगा । जिसमें मुख्यतः आंखों की जांच के साथ-साथ शारीरिक जांच की गई और सभी छात्रों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की गई।
शिविर में संजय ओटवाल (चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर) बाल आरोग्य , डॉ0 शाहरुख अली, डॉ0 अमित पुंडीर, डॉ0 पार्वती रावत ,डॉ0 प्रज्ञा चौहान, डॉ आशीष सिंह डॉक्टर कल्पना , डॉ0 शादिया, डॉ0 मुस्कान, डॉ0 अभिषेक गिरी, डॉ0 यति भटनागर, डॉ0 संगीता के सहयोग से विद्यालय के सभी बालकों का हेल्थ चेकअप किया गया।
शिविर में विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल ने सभी विद्यालय में उपस्थित चिकित्सकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवं समस्त आचार्य उपस्थित रहे ।