सम्पादक :- दीपक मदान
श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित खो-खो (छात्र व छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता हेतु ट्रायल काॅलेज प्रांगण में लिया गया, जिसमें छात्र व छात्रा वर्ग दोनों टीमों का चयन सफलतापूर्वक किया गया। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग टीम में गीतिका, दीक्षा, पलक वर्मा, प्रीति, नंदिनी, प्रिया, नेहा, उर्वशी, ममता रावत, पूजा, मोनिका व रीबा का चयन हुआ।
वहीं खो-खो प्रतियोगिता हेतु छात्र वर्ग टीम में जाॅनी कश्यप, जतिन कुमार, विपिन पंवार, वंश अनेजा, हर्षित, अनिश कुमार, सिद्धार्थ पंत, ओम शर्मा, ओजस कोठारी, मोहित त्रिपाठी का चयन हुआ। चयन हेतु निर्णायक की भूमिका का निवर्हन शेखर, रचना गोस्वामी व मधुर अनेजा द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि काॅलेज में दिनांक 01 जनवरी, 2023 से छात्र-छात्राओं को मुक्केबाजी प्रशिक्षण भी प्रारम्भ होगा। इसका प्रशिक्षण प्रख्यात मुक्केबाज एस.एस.आई. रीना शर्मा कोतवाली हरिद्वार देंगी। यह प्रशिक्षण शिविर सांय 04 बजे से प्रतिदिन कार्यदिवस में चलेगा।
चयनित समस्त प्रतिभागियों को को काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, सुषमा नयाल, डाॅ शिव कुमार चौहान ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।