December 24, 2024 1:39 am

December 24, 2024 1:39 am

लघु व्यापारियों ने भारी संख्या में सिंचाई विभाग उत्तराखंड के आला अधिकारियों के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। माँ गंगा के घाटों पर फूल- प्रसाद, बिंदी- चूड़ी, माला, गंगा जली बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने भारी संख्या मेंलघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में जोरदार सिंचाई विभाग उत्तराखंड के आला अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने आरोप लगाया विष्णु घाट पुल के समीप गंगा घाटों पर फूल- प्रसाद, बिंदी, चूड़ी, माला बेचकर काफी वर्षों से अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को हटाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन किया गया है। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता के कार्यालय घेराव कर धरना भी दिया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 का उल्लंघन कर विष्णु घाट से फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति के निर्णय के अनुसार विष्णु घाट पुल के समीप 200 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जोन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्पीड़ित, शोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम में भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर व स्वरोजगारी के रूप में परिभाषित कर चुके हैं। उन्होंने कहा घाटों पर कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का वर्ष 2018 में 720 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे किया जा चुका है सर्वे सूची के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों के पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं, पहचान पत्र वाले लघु व्यापारी को उसके कारोबारी स्थान से हटाया जाना राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि सिंचाई विभाग के आला अधिकारी ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज करा कर आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।।लघु व्यापारियों के धरने प्रदर्शन में एक्शन के प्रतिनिधि के रूप में एसडीओ को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम मक्खन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली, राज्य फेरी नीति नियमावली भी मौके पर सौंपी। धरना प्रदर्शन कारी लघु व्यापारियों में सम्मलित हुए नंदकिशोर गोस्वामी, भरत माखन, नंदकिशोर कश्यप, कमल पंडित, रामबाबू, अशोक कुमार, गोपाल सिंह, सानू प्रसाद, ओमप्रकाश कश्यप, प्रभात चौधरी, बिरेंद्र कुमार, दलीप, मोहनलाल, विजय गुप्ता, अनिल जैन, लालचंद, दीपक किशोर, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, गीता देवी, चंद्रमणि, सुषमा, लक्की देवी, कलावती, नीलम, गीता, रामदेवी, संगीता कोरी, सुमित्रा देवी, संगीता चौहान सहित भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *