सम्पादक :- दीपक मदान
बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे निजी स्कूलों पर हो कार्यवाही बैठक कर मुख्य सचिव से रखी मांग। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्यकर्ताओ के साथ खड़खड़ी में बैठक कर शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते निजी स्कूलों द्वारा शीत लहर प्रकोप के बावजूद बच्चो को सुबह सुबह स्कूल बुलाये जाने पर आपत्ति जताई। सेठी ने कहा कि हद हो गई है एक तरफ शीत लहर का अलर्ट बढ़ती ठंड उसके बावजूद निजी स्कूलों द्वारा छोटे छोटे बच्चो के स्कूल बंद नही किये जा रहे बल्कि उन्हें सुबह 7 बजे स्कूल बुलाया जा रहा है जो कि सीधा सीधा छोटे बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। सब जानकारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना बैठा है । भारी कोहरे के बीच बच्चो की बसों आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ रहा है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण उचित नही। आज सभी ने बैठक कर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निजी स्कूलों के लिए छुट्टी के आदेश जारी करने की मांग की है और जो स्कूल छोटे छोटे बच्चो को सुबह सुबह 7 बजे स्कूल खोलकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है ऐसे निजी स्कूलों पर कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, विनोद गिरी, अनिल कुमार, मनीष धीमान, राजू कुमार, धर्मपाल प्रजापति, श्रवण कुमार, भूदेव शर्मा, अरुण शर्मा, गणेश शर्मा, पीयूष कुमार, पंकज शर्मा उपस्थ्ति रहे।