April 23, 2025 11:12 pm

April 23, 2025 11:12 pm

देहरादून में हरिद्वार के मूक बधिर टीम ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी।

सम्पादक :- दीपक मदान

शनिवार को दिन रात के मैच में हरिद्वार की मूक बधिर क्रिकेट टीम ने देहरादून की मूक बधिर टीम को टी 20 में एक रन से हराकर में पहला ट्राफी अपने नाम किया। प्रथम बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता देहरादून के बिंदाल स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में नवगठित संगठन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गढ़वाल कुमाऊ की ओर से आयोजित किया गया। हरिद्वार की बधिर टीम में खुशी का माहौल है। हरिद्वार की जीत की खुशी में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने विजेता टीम को बधाई दी। हरिद्वार की टीम के कप्तान समीर शर्मा और देहरादून टीम के कप्तान अंकित कंसल की अगुवाई में देहरादून में पहली बार हुए मैच में कांटे की टक्कर रही। हरिद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार पारी खेलकर तेज गति से रन बनानी शुरू कर दी। हरिद्वार की टीम ने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 138 रन बनाकर रोमांचक पारी खेली। हरिद्वार के कप्तान समीर शर्मा ने बहुमूल्य 47 रन बनाए। अनिल रावत ने 21, अमन काला ने 19, अमर त्यागी ने 10 और गौरव पंवार ने 9 रन बनाए। जवाब में देहरादून की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन वह मात्र एक रन से हार गए, उन्होंने 20 ओवरो मे 3 विकेट खोकर 137 रन बनाए। देहरादून के अभिषेक मिश्रा ने 55 और संदीप रावत ने 40 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैन ऑफ द मैच कप्तान समीर शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथुन रौथान और संचालन सोनू चौहान ने किया। कार्यक्रम मे भाजपा के महानगर महामंत्री रतन सिंह, देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, इंटरप्रेटर तरु सिंघल, दिव्यांग पुनर्वास विशेषज्ञ अनंत मेहरा, डेफ वेलफेयर के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार, विवेकानंद पांडे, सुनील ठाकुर, दीपक जोशी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us