December 23, 2024 11:41 pm

December 23, 2024 11:41 pm

मूक बधिर बच्चो ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस।

सम्पादक :- दीपक मदान

रविवार को किच्छा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रुद्रपुर डेफ फ्रेंडशिप सोसाइटी की ओर से आयोजित मूक बधिर बच्चो ने केक काटकर क्रिसमस डे बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, काशीपुर, बाजपुर के अलावा मुरादाबाद, मेरठ, गुड़गांव, चंडीगढ़, लखनऊ के बड़ी संख्या में मूक बधिरजनो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूक बधिरजनो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और सरकार को भी मूक बधिरों की समस्याओं जैसे शिक्षा, चिकित्सा, खेल और कला पर ध्यान देना चाहिए। सबसे बड़ी समस्या रुद्रपुर में मूक बधिर स्कूल का ना होना है। रुद्रपुर मूक बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र मुंजाल ने कहा कि मूक बधिर आपस में साइन लैंग्वेज में बात करते है। सरकार को चाहिए कि साइन लैंग्वेज को हर विभाग में लागू किया जाना चाहिए और विभागों में इंटरप्रेटर का भी अभाव है। बिना इंटरप्रेटर के मूक बधिरों को समस्याओं के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
डीपीएस स्कूल के हेड मिनिस्ट्रेटर मनमीत कौर ने कहा कि इन बधिर बच्चो में गजब की प्रतिभा है। कई बार यह देखने में आता है कि मूक बधिर ऐसा कुछ कर जाते है जो सुनने वाले लोग कर भी नही पाते। अगर इन बधिर बच्चो को साथ और सहारा दिया जाए तो वे बड़े बड़े कीर्तिमान भी कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखराम कंबोज और संचालन इरफान अली ने किया। कार्यकम मे प्रधानाचार्य चेतन चौहान, उपप्रधानाचार्य गौरव कुमार, उपप्रधानाचार्य पूजा शर्मा, इंटरप्रेटर फरहीन मालिक, हेमंत नेगी, प्रवीण कालरा, पवन बालसुनी, अनुज दहिया, गुरप्रीत सिंह, जाकिर हुसैन, इंदरपाल, दीपक भंडारी, योगिता भंडारी, मनोज शर्मा, मनोज कुमार, संजय सागर, समीम मालिक,फरहा, दिव्यदीप शर्मा, गौरव नारंग, रिजवान अली, सुरेंद्र पोखरियाल, रुचि आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *