December 24, 2024 1:13 am

December 24, 2024 1:13 am

नशे की लत पूरी करने के लिए की चुराई बैटरी, कबाड़ी को बेची।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना भगवानपुर
दिनांक- 26.12.2022 को सिकरोड़ा भगवानपुर निवासी फुरकान द्वारा ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने के संबध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र वहीद उर्फ झमरु निवासी ग्राम सिकरोड़ा भगवानपुर को दबोचा गया। जिसके द्वारा बताया गया कि नशे की लत पूरी करने के लिए बैटरी की चोरी कर कबाड़ी को बेच दी थी। अभियुक्त की निशांदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी की बैटरी बरामद की गई। फरार कबाड़ी की तलाश जारी है।

नाम पता अभियुक्त
1- सलमान पुत्र वहीद उर्फ झबलू निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर

बरामदगी का विवरण
1- एक बैटरी AMRON कंपनी

फरार अभियुक्त (कबाड़ी)
1- तालिब नि0 भारत ट्रेडर्स कस्बा भगवानपुर

पुलिस टीम
1- उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल थाना भगवानपुर
2- 1291 संजय कुमार थाना भगवानपुर
3- हो0गा0 4339 महीपाल थाना भगवानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *