सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 31 दिसंबर 2022 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों द्वारा रावली महदूद रोशनाबाद में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर कुछ जरूरतमंद बच्चों को जो बिना स्वेटर पहने इस कपकंपाती ठंड में स्कूल आ रहे थे आज उन जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए । इसी के साथ साथ शहर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को भविष्य में बच्चों की जरूरत के हिसाब से जो कुछ भी आवश्यक होगा वह शहर व्यापार मंडल द्वारा दिए जाने का आश्वासन दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया ने शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया एवं व्यापार मंडल की गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । आज के कार्यक्रम में उपस्थित शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता,शहर महामंत्री विक्की तनेजा,शहर कोषाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी,सचिव मगन बंसल एवम संरक्षक रवि पाहवा ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।