सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 04-01-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भैंस के मांस की आड़ में गोकशी कर गौ मांस को बेचने वाले अभियुक्त सलमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलीवाला कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को 56 किलोग्राम गौ मांस तथा गोकशी उपकरण के साथ दबोचा। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 11/23 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम दर्ज किया गया। अभियुक्त के भाई रहमान की भी तलाश की जा रही है।
बरामदगी
1:- लगभग 56 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- एक कुल्हाड़ी।
4:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
गोवंश टीम का विवरण
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-का0 28 प्रवीण सैनी।
3:-का0 874 प्रवीण खत्री।
4:-का0 1306 राजेन्द्र।