सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एमसीडी के पार्षदों के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों मिली करारी हार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बौखला गए, इसी वजह से शुक्रवार को लोकतंत्र की हत्या करते हुए सदन में निर्वाचित पार्षदों के बजाय पहले नामित पार्षदों को शपथ दिलाने का प्रयास किया गया और जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतर आए। नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का यही वास्तविक चरित्र है । भाजपा देश से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और तानाशाही तथा मनमानी के दम पर अपनी गुंडागर्दी चलाना चाहती है जिसे आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए । नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का ग्राफ पूरे देश में गिरने लगा है । एमसीडी के चुनाव और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हार भारतीय जनता पार्टी से बर्दाश्त हो नहीं रही है अब पूरे देश से भाजपा का सफाया तय है ।
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली प्रकरण को लेकर भाजपा के नेताओं ने जनता से माफी नहीं मांगी और लोकतंत्र के मुताबिक दिल्ली एमसीडी में भाजपा ने व्यवहार नहीं किया तो देश भर में भाजपा के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान द्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव नारंग, संगठन मंत्री खालिद हसन, शमशाद मलिक, सुल्तान, राव गुलाम मसूद, संदीप कुमार, मनोज कश्यप, आशीष शर्मा, देवेंद्र कुमार, बसंत सिंह, जय सिंह, अमित कुमार, रोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विचार रखे और प्रदर्शन में भाग लिया।