सम्पादक :- दीपक मदान
आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाँव झाबरी में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में युआओ के प्रेरणाश्रोथ स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम मुख्यअतिथि के रूप में पहुँचे आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा हैं यूवाओ को स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।आज युवा ग़लत मार्ग चल रहा हैं शहर हो या गाँव नशे का की और जा रहा है जो समाज के लिए हानिकारक है नसें की कुरीति को ख़त्म करने के लिए जनजागरण अभियान चलना चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि आज सरकार युवाओं के हित को ध्यान रखना चाहिए आज देश में बेरोज़गारी की देर लगातार बड़ रही है जो बहुत चिंता जनक हैं उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी के कारण प्रदेश का युवा पलायन को मजबूर है।संगठन मंत्री ख़ालिद हसन के भी कहा कि आज युवा देश के महापुरुष के योगदान को भी याद रखना चाहिए।कार्यक्रम में सुल्तान राव पंकज कुमार उस्मान तबरेज़ मालिक ख़लील राणा सौरब कुमार फिरोज अंसारी motin अब्बाशी ख़लील राणा समशर आदि उपस्थित रहे।