सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 12/01/2023 को कोतवाली ज्वालापुर द्वारा 03 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
1. अजय कुमार उर्फ पिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी अंबेडकर नगर निकट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
वाद संख्या 1963/22
धारा 138 एन आई एक्ट
2. मुकुल पुत्र जुगनू निवासी गुघाल मंदिर धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर ज्वालापुर हरिद्वार
वाद संख्या 433/21
धारा 379.411 आईपीसी
3. दीपक पुत्र अभिमन्यु निवासी भैरव मंदिर धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
वाद संख्या 433/21
धारा 379 411 आईपीसी
पुलिस टीम का नाम
1.उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक
2. उप निरीक्षक सुनील रमोला
3.का0120 वीर सिंह
4.का0607 नितुल यादव
5.का0 1090 राजपाल
6.का0 932 महावीर