सम्पादक :- दीपक मदान
रूडकी।राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएम-पीजी कॉलेज की एनएसएस यूनिट के एक दिवसीय कैंप का आयोजन कॉलेज परिसर में हुआ। जिसमें अधिकारी डॉ.संदीप पोसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।युवावस्था में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर गौतम वीर,कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर सुरजीत सिंह,डॉ.अलका तोमर,डॉ.सुरेश महला,डॉ.सुनीता कुमारी,डॉक्टर रीमा,डॉ.शिखा जैन,डॉ. अर्चना त्यागी,संजय धीमान,डॉ.सुनीता देव,आनंद शर्मा,अमित कुमार शर्मा,विकास शर्मा, गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।इस अवसर पर कॉलेज निदेशक रजनीश कुमार शर्मा,अध्यक्ष अध्यक्ष प्रबंध समिति मनोहर लाल शर्मा,पं.ममतेश कुमार शर्मा एंड.ने अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर आकांक्षा,पूजा,नेहा,वाणी त्यागी,विशांत चंद्र,यश मिश्रा,गति श्री सिंह,मतीन अजमत,शिवानी, मोनिका,मुस्कान,आंचल देवी,निशिका नौटियाल,निष्ठा गिरी,कार्तिक,महक,नीरू सैनी,अंकिता,रजत,सूरज गिरी,वैभव गोयल,गरिमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।