December 23, 2024 6:59 pm

December 23, 2024 6:59 pm

मेयर गौरव गोयल ने रेलवे रोड,पूर्वावली,गणेशपुर स्थित बनाई जा रही सीसी रोड का फीता काट किया शुभारंभ।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने रेलवे रोड,पूर्वावली,गणेशपुर स्थित बनाई जा रही सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ किया।सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर में बनाई जा रही सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के आधार पर कराया जाना उनकी प्राथमिकता है।समय-समय पर उनके द्वारा सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है।कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इस पर उनका पूरा जोर रहता है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर तरीके से किए जाए ताकि सड़क व नालियां आदि लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ रहें।उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डों का विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।उनका संकल्प है कि नगर निगम क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति,गड्ढा मुक्त,स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए जो वादे उन्होंने नगर की जनता से अपने चुनाव घोषणापत्र में किए थे समय रहते हैं उनको पूरा कर लिया जाएगा।गणेशपुर पार्षद अंकित चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास अपने वार्ड को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के हैं।क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर वे लगातार प्रयत्नशील हैं।इस अवसर पर रविंद्र कुमार,ऋषि पाल चौधरी,संजय चौधरी,विजय सचदेवा,सचिन त्यागी,प्रणव चौधरी,राजेश गोयल,मोहम्मद आरिफ आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *