सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को फूलों की श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू सिंह ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने सभी भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन 23 जनवरी 1897 को सुभाष जी का जन्म कटक में हुआ था सुभाष चन्द्र बोस (23 जनवरी 1897 – 18 अगस्त 1945) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। आपके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते थे। नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है। जहाँ जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई। वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से संबंधित दस्तावेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए क्योंकि नेता जी की मृत्यु नहीं हुई थी। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय की आचार्या श्री मति शिवानी चौहान जी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी सुभाष चंद्र बोस जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हीं की तरह निडर और राष्ट्रभक्त बनना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।